पेंशनर समाज की बैठक में सदस्यों को दिया गया संगठन का पहचान पत्र

WhatsApp Channel Join Now
पेंशनर समाज की बैठक में सदस्यों को दिया गया संगठन का पहचान पत्र


अररिया 06 अगस्त(हि.स.)।

बिहार राज्य पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा की बैठक पेंशनर भवन में मंगलवार को सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई।बैठक का संचालन उप सभापति शिव नारायण दास उर्फ भानूजी तथा संयुक्त सचिव विद्यानंद पासवान ने किया।

बैठक की शुरूआत में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने संगठन की मजबूती और पीड़ित पेंशनरों के मदद के लिए कोष को सबल बनाने पर बल दिया।एसबीआई शाखा में बुजुर्ग पेंशनरों को होने वाली परेशानियों पर गहन चर्चा की गई।वहीं मौके पर इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी ने हिंदी के प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमनजी की जयंती पर विस्तृत चर्चाएं की। बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने पर मंथन किया गया।मौके पर संगठन के अधिकारियों द्वारा सदस्यों को गले में संगठन का पहचान कार्ड डालकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उप सभापति सच्चिदानंद मेहता, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, चंद्रकला देवी, मनोरंजन प्रसाद, जीवूत नारायण कुंवर, रायमंड सोरेन, जगन्नाथ मंडल, नारायण प्रसाद विश्वास, रामानंद झा, नजरे आलम, विजय कुमार दास, उद्यानंद झा, गिरिजानंद झा, महादेव प्रसाद यादव, सत्यदेव प्रसाद यादव, पृथ्वीचंद दास, प्रमिला देवी, अरुण कुमार मिश्र, बटेश नाथ झा, मोहन लाल मेहता,गौरी शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story