फारबिसगंज नगर परिषद में हुआ आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज नगर परिषद में हुआ आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ




अररिया, 17 अगस्त (हि.स.)।नगरपालिका प्रशासन निदेशालय के निर्देश पर जाति, निवास ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी आवेदन के लिए नगर परिषद में गुरुवार को आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम, गणेश गुप्ता, मनोज सिंह, पार्षद बुलबुल यादव,चांदनी सिंह,संजय कुमार, अशोक फुलसरिया, इरशाद सिद्दिकी, अरुण निराला, नोमान, कुणाल कौशिक,कुंदन सिंह,अमित कुमार, संजय जायसवाल, सत्यप्रकाश, राशिद सहित अन्य मौजूद थे।इस मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि अब शहर वासियों को जाति, निवास ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी आवेदन के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उनके प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात अब नगर परिषद कार्यालय में ही बन जाएंगे। उन्हें प्रखंड कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि विगत 2022 मई माह में ही परियोजना पदाधिकारी सह उप निदेशक नगरपालिका प्रशासन निदेशालय ने कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद कार्यालय में काउंटर खोलने के लिए पत्र लिखा था। पत्र में राज्य के सभी नगर निकायों में लोक सेवा का अधिकार( आरटीपीएस)के तहत सेवाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लेते हुए कहा था कि उक्त निर्णय के आलोक में प्रत्येक नगर परिषद एवं नगर पंचायत हेतु एक दक्ष डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवाएं उपलब्ध कराने की अधियाचना बेल्ट्रान पटना को प्रेषित किया गया ।सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु कम्प्यूटर की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के लिये दो एवं नगर परिषद नगर पंचायत के लिये एक एक कंप्यूटर की व्यवस्था नगर निकाय द्वारा वित्तिय नियमों का पालन करते हुए आंतरिक निधि अथवा इस हेतु अनुमान्य किये गये अन्य मद की राशि से निर्णय के आलोक में कार्रवाई को कहा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

Share this story