नप सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मुख्य नाला निर्माण और काली मेला लगवाने पर बनी सहमति

WhatsApp Channel Join Now
नप सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मुख्य नाला निर्माण और काली मेला लगवाने पर बनी सहमति


अररिया, 16 दिसम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक चेयरमैन वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चेयरमैन वीणा देवी के अलावा डिप्टी चेयरमैन नूतन भारती,कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,गणेश गुप्ता,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह आदि ने भाग लिया।

बैठक में गत बैठक को सम्पुष्टि के बाद मुख्य रूप से शहर में होने वाले जल जमाव की समस्या से निजात को लेकर जल निकासी हेतु वार्ड संख्या 24 में कोढ़ैली रोड मुख्य नाला से नेशनल इंपोरियम के बाउंड्री वाल तक मुख्य नाला निर्माण को लेकर गहन विचार विमर्श कर उसके निर्माण कार्य को लेकर सहमति बनी।वर्तमान समय में जल निकासी लोगों के निजी जमीन से हो रही है, जिससे जल निकासी वाले स्थल निजी जमीन पर मकान आदि निर्माण कार्य से आने वाले समय में जल निकासी की समस्या विकराल रूप ले सकती है। जिसको लेकर बैठक मुख्य नाला निर्माण कार्य पर सहमति बनाई गई।

ठंड और शीतलहर को लेकर गरीब और असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण को लेकर चर्चा करते हुए उनकी खरीददारी पर सहमति बनी।बैठक में कोरोना काल से बंद पड़े ऐतिहासिक काली पूजा मेला को फिर से शुरू किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में चेयरमैन वीणा देवी ने बताया कि काली पूजा मेला नहीं लगने से नगर परिषद के राजस्व को प्रति वर्ष लाखों रुपयों मूल्य का क्षति उठानी पड़ रही है।

काली पूजा मेला न केवल राजस्व प्रदान करता था,बल्कि मनोरंजन के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करता था।ऐसे में ऐतिहासिक काली पूजा मेला शुरू किया जाना आवश्यक है और इसको लेकर एसडीएम,डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों से पत्राचार कर उसे शुरू किए जाने को लेकर सहमति बनी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story