फारबिसगंज नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर


फारबिसगंज नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर


अररिया, 26 अक्टूबर(हि.स.)।फारबिसगंज नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।अनशन पर बैठे कर्मचारियों में एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत कर्मचारी और दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित भी शामिल है।

मौके पर बिहार लॉकल बॉडीज इंप्लाईज यूनियन के प्रदेश मंत्री एस के सोनू ने कहा कि कि राज्य सरकार के आदेश के बाबजूद उनलोगो के साथ फारबिसगंज नप प्रशासन सोतैला व्यवहार कर रहा है। बिहार सरकार के पत्राक 2107 दिनांक 21 जुलाई 2023 का हवाला देते हुए श्री सोनू ने कहा कि नगर निकायों में कार्यरत कर्मी जैसे सेवानिवृत कर्मी को सेवांत लाभ के बकाया राशि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश प्राप्त है। बाबजूद इसके छठे वेतन का अंतर राशि का भुगतान अबतक लंबित रखा जा रहा है।

अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी,तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं आंदोलनकारी के समर्थन में मौजूद नप के जेई विनोद सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल 2007 से उनलोगो का एरियर अबतक बकाया है। वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण में भी गए थे, लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाबजूद अबतक इस मामले में नप प्रशासन गंभीर नही है। लिहाजा वे भी आज इस शांतिपूर्ण आंदोलन में अपना समर्थन दे रहे हैं।

अनशन की पूर्व सूचना आंदोलनरत कर्मचारियों के द्वारा अनुमंडल प्रशासन को भी दी गई थी।आंदोलन में शामिल पांच कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।इधर स्थाई कर्मियो के हड़ताल पर जाने से फारबिसगंज नगरपरिषद का काम काज प्रभावित होने लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story