फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के दो प्रमुख सैरातों की हुई अस्थाई बंदोबस्ती
अररिया 06 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के दो प्रमुख सैरातों की अस्थाई बंदोबस्ती मंगलवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी के कार्यालय कक्ष में आयोजित डाक की प्रक्रिया के तहत खुली बोली में की गई।
सुभाष चौक मुख्य बस पड़ाव की अस्थाई बंदोबस्ती के लिए आयोजित खुली डाक में सुपर हमसफर बस के मालिक अबसार आलम ने 27 लाख 79 हजार रुपये की बोली लगाकर मुख्य बस स्टैंड के अस्थाई बंदोबस्ती अपने नाम करवाया।जबकि इस सैरात की जमानत राशि 27 लाख 69 हजार रूपये थी।खुले डाक में अबसार आलम के अलावे मो.असलम,मो. रईस आलम,अखिलेश यादव वेटर के रूप में भाग लिया था।वहीं रानीगंज और नरपतगंज जाने वाले टैक्सी और ऑटो पड़ाव काली मेला मैदान सैरात की अस्थाई बंदोबस्ती मो. रईश आलम ने 17 लाख 47 हजार रुपये की बोली लगाकर रानीगंज और नरपतगंज टैक्सी ऑटो स्टैंड की सैरात अपने नाम की।जबकि इस सैरात की जमानत राशि 17 लाख 38 हजार रुपये थी।हालांकि दबी जुबान में दोनों प्रमुख सैरातो की बंदोबस्ती के आपस में मैनेज कर संपादित करने की चर्चा नगर परिषद कार्यालय परिसर में आपस में कर्मचारी,जनप्रतिनिधियों को करते देखा गया।
मुख्य बस पड़ाव सुभाष चौक तथा रानीगंज व नरपतगंज जाने वाले टैक्सी व ऑटो पड़ाव को वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए अस्थाई बंदोबस्ती की प्रक्रिया अपनाई गई।मौके पर नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मौ इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, नप टैक्स दारोगा चंद्रनाथ चंदन उर्फ गुड्डू, नप प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय के अलावा सभी वेटरों की उपस्थिति में नप के दोनों सैरातों की अस्थाई बंदोबस्ती हेतु खुली डाक के माध्यम से बोली लगाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।