स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित
अररिया 09 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।मुख्य पार्षद वीणा देवी ने सभी महिला सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि महिलाएं आज समाज के मुख्यधारा में है और लगातार पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है।वह पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं है।घर को ही नहीं कार्यालय और शहर को भी साफ सुथरा बनाने में इनका अहम योगदान है।
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,मनोज सिंह,गणेश गुप्ता सहित सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।