नप प्रशासन ने सायफन की कराई सफाई, निकाला गया जलकुंभी

WhatsApp Channel Join Now
नप प्रशासन ने सायफन की कराई सफाई, निकाला गया जलकुंभी


अररिया 28 सितम्बर (हि.स.)।

लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर फारबिसगंज शहर में जल जमाव की होती विकराल स्थिति के मद्देनजर नगर परिषद प्रशासन की कुंभकर्णी निंद्रा टूटी और शनिवार को शहर के सायफन की सफाई कराई गई।

नगर परिषद के मुख्य पार्षद वीणा देवी,कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह,सफाई निरीक्षक सूरज कुमार सोनू,पार्षद नंदन कुमार ठाकुर के साथ शहर के पश्चिम दिशा महिला कॉलेज के आसपास के सायफन का जायजा लिया और नगर परिषद के सफाईकर्मियों से सायफन की सफाई कराई।सायफन से जलकुंभी निकालने का काम शुरू किया गया।

मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जल निकासी मार्ग सायफन में काफी मात्रा में जल कुंभी जमा हो गया।जिसके कारण जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही थी।समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों के साथ सायफन सहित जल निकासी मार्ग का जायजा लिया गया है और सायफन की सफाई का काम शुरू कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story