फारबिसगंज विधायक ने दल बदल की आशंका पर लगाया विराम

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज विधायक ने दल बदल की आशंका पर लगाया विराम


अररिया 14 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज के कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास ने कांग्रेस को छोड़कर कांग्रेस के विधायकों के दूसरे दलों में जाने के लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लगाया।मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित दही चूड़ा के भोज के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी छह विधायक पार्टी के साथ समर्पित भाव से जुड़े हैं और कहीं जाने वाले नहीं हैं।

उन्होंने मीडिया पर लगाए जा रहे कयास पर अचंभा जाहिर किया और कहा कि मीडिया कहां से ऐसा लिख रहे हैं,यह समझ से परे है।

कांग्रेस के पटना में आयोजित दही चूड़ा के भोज में किसी भी विधायक के शामिल नहीं होने के बावत पूछे गए सवाल के संदर्भ में कहा कि 8 जनवरी को पार्टी की बैठक थी, जिसमें वे शामिल हुए थे और पार्टी के प्रति अपनी भावना प्रदर्शित कर चुके।जिसके बाद वे दो दिनों के बाद क्षेत्र आ गए थे और इसी बीच 12 जनवरी को पार्टी की ओर से भोज का आयोजन कर दिया गया,जहां आवश्यक कार्यों में व्यस्तता और अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में भागीदारी को लेकर नहीं जा पाएं और इसका किसी तरह का मतलब निकालना बेकार है।मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story