मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की गारंटी : अंशु

मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की गारंटी : अंशु
WhatsApp Channel Join Now
मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की गारंटी : अंशु


अररिया, 11 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नगर उपाध्यक्ष अविनाश कन्नौजिया अंशु ने आईएनडीआईए गठबंधन को भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी,लूट खसोट और दलाली की गारंटी तो मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की गारंटी वाला करार दिया।

प्रेस बयान जारी कर सोमवार को अंशु ने कहा कि एक ओर कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 300 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद होना और दूसरी ओर पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोप में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त होना, दर्शाता है कि आईएनडीआईए गठबंधन जहां भ्रष्टाचार कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है, वहीं नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की गारंटी है।

अंशु ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकले नोटों का पहाड़ और गिनती जारी है। मोहब्बत कि दुकान के एक फ्रेंचइजी के गमले में 300 करोड़ के नोट मिले हैं, लगता है खूब बिक्री हुई है । उन्होंने कहा कि गठबंधन के तृणमूल नेता पार्थ चटर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ मिले। आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह शराब घोटाले में महीनों से जेल में है। गठबंधन के दर्जनों नेता भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हैं। ऐसे लोगों पर सीबीआई, ईडी, आयकर कार्रवाई करते हैं तो कहा जाता है कि बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है।

अंशु ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बने रहने के लिए भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है। भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर और चार्ज-सीटेड तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि क्या 300 करोड़ नगदी मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story