विधायक प्रतिनिधि ने जन्मदिन पर रक्तदान कर की जरूरतमंद की मदद

विधायक प्रतिनिधि ने जन्मदिन पर रक्तदान कर की जरूरतमंद की मदद
WhatsApp Channel Join Now
विधायक प्रतिनिधि ने जन्मदिन पर रक्तदान कर की जरूरतमंद की मदद




अररिया, 03 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के प्रतिनिधि एवं भाजपा नमो एप्प के प्रदेश सह संयोजक अविनाश कन्नोजिया अंशु ने अपने जन्म दिवस पर अनोखी पहल करते हुए जरूरतमंद को मदद की।ऐसा कर उन्होंने न केवल अपने इस जन्मदिवस को यादगार बना दिया,बल्कि पाश्चात्य संस्कृति की ओर उन्मुख युवा पीढ़ी को भी एक संदेश दिया कि केक काटने और पार्टी मनाने के बजाय इस तरह की पहल की जाय कि वह यादगार बन जाय।

भाजपा नमो एप्प के संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि अविनाश कन्नोजिया अंशु ने फारबिसगंज के वार्ड संख्या 8 स्थित जगदीश मिल्स कैंपस में रहने वाले रामनारायण गुप्ता को एक यूनिट ब्लड डोनेट किया।रामनारायण गुप्ता पैरालिसिस से ग्रसित हैं और उन्हें अत्यावश्यक रूप से तुरंत ही ब्लड की जरूरत थी।

जानकारी देते हुए अंशु ने बताया कि रामनारायण गुप्ता के परिजन तत्काल ब्लड के लिए इधर उधर भटक रहे थे।परिजनों को लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सदस्यों से तत्काल ब्लड के लिए संपर्क करने को कहा गया।लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष राज को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उनसे संपर्क किया।

मौके पर मौजूद लाइफ सेवियर फाउंडेशन संस्था के सचिव आदित्य भगत,राहुल यादव,शिशु शिक्षा सदन के निदेशक सूर्य नारायण गुप्ता आदि मौजूद थे और सबों ने तत्क्षण ही अंशु की ओर से निर्णय लेते हुए रक्तदान करने के निर्णय और पहल की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story