वित्त बजट देश निर्माण और यंग एस्पिरेशन का बजट : विद्यासागर केशरी
अररिया, 01फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को देश निर्माण और यंग एस्पिरेशन वाला बजट करार दिया।
उन्होंने कहा कि बजट विकसित भारत के युवा, गरीब, महिला और किसान पर आधारित है।इसमें 2047 के भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बजट के लिए बधाई के पात्र है,जिसमें भारत की यंग एस्पिरेशन का प्रतिबिंब दिखता है।
उन्होंने कहा अंतरिम बजट से जो भी इंडिकेशन मिले हैं, उसके कारण हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।हमारे देश की अर्थव्यस्था, जो आज दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यस्था में है, उसकी साइज बढ़कर 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी और 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।