विधानसभा क्षेत्र में लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन को मिलेगी गति:विधायक
अररिया, 31जनवरी(हि.स.)। भाजपा जदयू वाली एनडीए गठबंधन की सरकार में विकास की लंबित योजनाओं के कार्यगति में तेजी आएगी। ये बातें फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने जनसंपर्क कार्यालय में बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछेगा। प्रखंडों में लंबित सड़क निर्माण के कार्य का रास्ता प्रशस्त हो गया है।
विधायक केसरी ने कहा मेरे और अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पहल पर आठ माह पहले ही सड़क निर्माण को लेकर राशि का आवंटन हो गया था और सड़क का टेंडर भी हो गया था लेकिन राजद गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठप हो गया था। विधायक विधासागर केसरी ने कहा कि उनके अथक प्रयास से सड़क निर्माण का काम शुरू हो रहा है। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में आठ सड़कों का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों योजना के तहत किया जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र के सड़क को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में आठ प्रमुख सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू होगा.पटना हाईकोर्ट से निर्माण पर लगी रोक हटने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरसात के बाद शीघ्र शिलान्यास कर सड़क निर्माण का काम शुरू कराया जायेगा।
उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में आवागमन के लिए सड़कों का जाल बनाने के प्रति कटिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।