फारबिसगंज विधायक ने विहिप के दो संतों को अंग वस्त्र देकर अयोध्या के लिए किया रवाना
अररिया, 20 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित विहिप के दो संत को विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अंग वस्त्र देकर अयोध्या के लिए रवाना किया।इस मौके पर जय श्री राम के नारे जमकर गूजे। इस मौके पर विधायक ने कहा की पूरे विश्व से 8 हजार संत श्रद्धालु को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये आमंत्रित किया गया है। जिसमें पूर्णिया प्रमंडल विहिप के दो संतों को आमंत्रित किया गया है।उन्होंने विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांतीय उपाध्यक्ष मथुरा जी एवं धर्म जागरण प्रांतीय नेता रामु सोरेन अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया।
विहिप के धर्म प्रसार के प्रांतीय उपाध्यक्ष मथुरा जी ने बताया कि आमंत्रण पत्र में निर्देश देते हुए कहा गया है कि आप अपना आधार कार्ड अपने साथ रखें एवं सुरक्षा कारणों से मोबाईल, पर्स, झोली, छत्र, चंवर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर अथवा गुरु पादुकायें कार्यक्रम स्थल पर ले जाने पर रोक लगाई गयी है।वही उन्हें कार्यक्रम स्थल पर दिन में 11 बजे से पहले प्रवेश करने के निर्देश के साथ साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तथा वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलने को ले आगाह किया गया है।वही पत्र कड़े निर्देश के साथ बताया गया है की यह निमंत्रण पत्र व्यक्तिगत हैं। पत्र में बताया गया है कि प्रधानमंत्री के मन्दिर परिसर से बाहर चले जाने के पश्चात् मन्दिर परिसर में विराजमान संत महापुरुष रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।