भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर विधायक ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर विधायक ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर विधायक ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि




अररिया 15 मई(हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वरीय भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।उनके निधन से काफी आघात पहुंचा है और एक युग का अंत हुआ है ।

केशरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ आत्मीय संबंध की याद करते हुई बताया कि उनके निधन से बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है।वे उच्च व्यक्तिव के इंसान थे, जिसकी बिहार की राजनीति में भरपाई संभव ही नही है.एल।उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद उनके साथ कामकाज करने का अवसर मिला एवं उनकी कार्यशैली एवं सूझबूझ से जबरदस्त प्रभावित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story