रंगदाहा से हसनपुर पथ निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
अररिया 11 सितंबर(हि.स.)।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत रंगदाहा से हसनपुर पथ निर्माण कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज द्वारा बनने वाले सड़क निर्माण की जिम्मेवारी ढोलबज्जा के गोमती इन्फ्रास्ट्रक्चर को है।1.1 किलोमीटर लंबे इस सड़क निर्माण की लागत राशि एक करोड़ 37 लाख 46 हजार नौ सौ रूपये हैं।मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी के अलावे भाजपा नेता मनोज झा,मुखिया प्रदीप मंडल,सरपंच श्यामलाल विश्वास,राजू बहरदार,विनोद पैक, दुखाई मंडल,कुंदन ठाकुर,दिलीप सरदार,योगेंद्र विश्वास,संजय भगत, जीवछ मंडल,अजय मंडल,सज्जाद,जदयू नेता रमेश सिंह,सुनील चौरसिया,अमित निराला आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।