सुभाष चौक रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का मामला विधानसभा में उठा
अररिया 08नवंबर(हि.स.)। बिहार विधानसभा के शून्यकाल के दौरान फारबिसगंज शहर में लगते जाम को लेकर सुभाष चौक रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का काम प्रारंभ नहीं होने का मामला बुधवार को उठा।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने बुधवार को शून्यकाल में मामले को उठाते हुए कहा कि फारबिसगंज विधानसभा के सुभाषचौक रेलवेक्रॉसिंग पर पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित बाईपास ओवरब्रिज का निर्माणकार्य अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है।जिससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है एवं आमजन को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने यथाशीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की मांग सदन से की।वहीं विधायक ने मुसहरी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बगल से स्व बिनोद सिंह टोला होते हुए अनंत स्थान तक एवं औराही पश्चिम पंचायत के कुसहा गांव में मिर्जापुर रोड में सत्यनारायण मंडल के घर के मोड़ से महादलित टोला होते हुए मुख्य सड़क तक कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग की।
ध्यानाकर्षण सत्र में विधायक ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों के मासिक 500 रुपैया सहायता राशि से बढ़ा कर 2000 रुपिया मासिक सहायता राशि करने की मांग कीफारबिसगंज नगर परिषद के कोठीहाट चौक से किसान चौक होते हुए पिपरा से हटेवा नेपाल बॉर्डर तक जर्जर सड़क के यथाशीघ्र निर्माण की मांग भी विधायक ने की।थाना से लेकर पुलिस प्रशासन विभाग के कार्यालय में सक्रिय दलालों के मामले पर सदन में चर्चा की मांग विधायक ने की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।