विधायक विद्यासागर केशरी ने 3.15 करोड़ की लागत से बने तीन सड़कों का किया लोकार्पण

विधायक विद्यासागर केशरी ने 3.15 करोड़ की लागत से बने तीन सड़कों का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
विधायक विद्यासागर केशरी ने 3.15 करोड़ की लागत से बने तीन सड़कों का किया लोकार्पण




अररिया, 24फरवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजनान्तर्गत 3.15 करोड़ की लागत से बने तीन सड़क का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। विधायक विद्यासागर केशरी ने प्रखंड के भटियाही से मुस्लिम टोला तक बनने वाले सड़क का लोकार्पण किया।वहीं कुसमाहा में दो सड़क का लोकार्पण किया गया।

मौके पर विधायक केशरी ने कहा फारबिसगंज कुर्साकांटा सड़क मार्ग से गांव तक जाने वाली तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया है। इस इलाके के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा जल्द ही फारबिसगंज कुर्साकांटा सड़क भी बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने ने बताया कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। प्रखंडों में लंबित सड़क निर्माण के कार्य लगातार जारी है। सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार,केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर पैसे का आवंटन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story