विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की
अररिया, 14जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने रविवार को ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर आगामी 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीप जलाकर दिपावली मनाने का आग्रह किया।फारबिसगंज विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त दर्शन -पूजन का निमंत्रण देते हुए विधायक केसरी ने गांव के मन्दिर के आस-पास की साफ-सफाई के साथ 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर दीप जलाने को लेकर आग्रह की।
मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा में बीजेपी, भाजयुमो, आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या जाने का आमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही अपने अपने घरों में 22 जनवरी को दीप जलाकर दिपावली मनाने का भी आग्रह किया जा रहा है।
विधायक विधासागर केसरी ने कहा सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 22 जनवरी को प्रभू श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है। इस खुशी में उस दिन प्रभू के सम्मान में अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं पत्रक के साथ हर कोई सनातनी धर्मावलंबी अपने घरों से लेकर विभिन्न देवस्थलों में पूजन के साथ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन जरूर करेंगे।
विधायक केसरी ने कहा कि आज केवल अयोध्या और माता जानकी की भूमि मिथिला ही नहीं बल्कि भारतवर्ष सहित पूरे दुनियां में जहां सनातनी धर्मावलंबी हैं। सभी दीपोत्सव मनाने के लिए उत्साहित हैं। चहुंओर उल्लासपूर्ण माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।