लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय पर एमएलए ने जतायी कृतज्ञता
अररिया, 03फरवरी(हि.स.)। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा उपरांत फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दिया ।उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का भारत के विकास में योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन सामान्य स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप-प्रधानमंत्री की यात्रा तक का है। देश के अथक और वीर सपूत को सम्मानित होना, पूरे राष्ट्र का सम्मान है और मोदी सरकार देश के महापुरुषों को सम्मानित करने के लिए कटिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।