चुनाव को सामने देख बिहार सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण पर उतरी :विधायक
अररिया, 28 नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने छुट्टियों के जारी कैलेंडर का पुरजोर विरोध किया है ।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार चुनाव को सामने देख तुष्टिकरण पर उतर गई है ।यह कैलेंडर इस बात की गवाही है कि सत्ताधारी जमात हिंदुओं को जातियों में बांटकर,उनको एक दूसरे के खिलाफ उकसा कर उनका वोट पाने और मुसलमानों को इन्ही उपायों से खुश कर उनको अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश में है लेकिन सत्ताधारी भ्रम में है।उनकी यह साम्प्रदायिक मंशा कामयाब नही होगी।इसे कोई भी बर्दाश्त नही करेगा।
मंचन केशरी ने कहा कि ऐसा करने का कोई औचित्य ही नही है।धर्म के आधार पर भी लोगों को बहुत ही संवेदनशील भाव में एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की नापाक सरकारी कवायद है।उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर सरकार को पढ़ाई के लिए वक्त ही बढ़ाना है, तो वह शिक्षकों से दूसरे काम क्यों कराती है।
मौके पर मनोज झा,अविनाश कन्नौजिया अंशु,बलराम केशरी,अमित निराला,प्रेम केशरी,आलोक सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।