फारबिसगंज-खवासपुर-मुरबल्ला सड़क निर्माण कार्यारंभ का मामला विधानसभा में उठा

WhatsApp Channel Join Now


अररिया 17मार्च(हि.स.)। बिहार विधान सभा का के सत्र में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शुक्रवार को फारबिसगंज-खवासपुर-मुरबल्ला सड़क निर्माण कार्यारंभ सहित विधानसभा क्षेत्र के अन्य मुद्दों को उठाया।शून्यकाल के दौरान विधायक ने फारबिसगंज से खवासपुर होकर मुरबल्ला तक जाने वाली सड़क का पीएमजीएसवाई से निविदा निष्पादन कर कार्य प्रारंभ कराने की मांग की।

फारबिसगंज प्रखंड के जोगबनी थाना कांड संख्या 38/23 और 40/23/ एवं 42/23 में डीजीपी से निष्पक्ष जांच कर निर्दोष को मुक्त एवं गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की गई।फारबिसगंज विधायक ने तारांकित प्रश्न के दौरान फारबिसगंज विधानसभा के फारबिसगंज नगर परिषद एवं जोगबनी नगर परिषद में सम्राट अशोक भवन निर्माण,फारबिसगंज प्रखंड के बिस्कोमान को पुनः प्रारंभ करने की मांग की।

फारबिसगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के वार्ड 15 में बड़ी नहर 59.9डी पर विशहरी स्थान से महादलित टोला तक जाने वाली कच्ची पथ के पक्कीकरण की मांग की।ध्यानाकर्षण के दौरान फारबिसगंज विधानसभा सहित पूरे बिहार प्रदेश में बालू के अवैध खनन को रोकने की मांग भी विधायक ने की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

Share this story