भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के साथ सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कार्य में तेजी: विधायक

भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के साथ सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कार्य में तेजी: विधायक
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के साथ सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कार्य में तेजी: विधायक














अररिया,24 जून (हि.स.)। बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर विकास योजनाओं में तेजी आई है।सड़क पुल-पुलियों के निर्माण कार्य में सारे रूकावट को दूर विकास कार्य में द्रुत गति से की जा रही है।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने ये बातें कही।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास योजनाओं को जल्द पूरा किया जा रहा है।फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछ रहा है।प्रखंडों में लंबित सड़क के निर्माण कार्य का रास्ता प्रशस्त हो गया है।

विधायक केसरी ने कहा उनके और सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पहल पर कई सड़कों व पुल-पुलियों के निर्माण कार्य को लेकर राशि का आवंटन हुआ है। उन्होंने कहा प्रदेश में राजद गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठप हो गया था।विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में आठ सड़कों का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है।फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सड़क को लेकर जानकारी देते हुए विधायक श्री केसरी ने कहा कि फारबिसगंज हवाई अड्डा से अम्हारा खवासपुर बाजार होते हुए मुड़बल्ला तक जाने वाली 20.75 किलोमीटर सड़क, मानिकपुर बुर्जा चौक से लहसुनगंज बजरंगबली चौक होते हुए रमैय हाई स्कूल चौक तक सड़क निर्माण कार्य चल रहें हैं।सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश संवेदक को देने की बात विधायक ने कही।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार और एनडीए गठबंधन की प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए जाने वाले मांगों पर जिस तरह केंद्र सरकार दिल खोलकर पैसे उपलब्ध कराने का काम कर रही है।इसके लिए उसके साथ विधानसभा क्षेत्र के लोग ऋणी है।

उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में आवागमन के लिए सड़कों का जाल बनाने के प्रति कटिबद्ध है। इस मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, राजेन्द्र झा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी, बलराम केसरी, अशोक मंडल,अमित निराला, राजू बहरदार, जयप्रकाश यादव, संजय केसरी, बलराम केसरी, विपिन मेहता, अरविंद विश्वास समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story