स्कूल भवन निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
स्कूल भवन निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण


अररिया 05 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज के खवासपुर स्थित हाई स्कूल भवन के निर्माण कार्य का विधायक मनोज विश्वास ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति और मानकों का जायजा लिया तथा कार्य में पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कार्य कर रहे एजेंसी के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर विधायक मनोज विश्वास ने कहा कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है।जिसके तहत बच्चों के शिक्षा दीक्षा को लेकर निर्माण कराए जा रहे स्कूल भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता का सही होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कार्य कर रहे एजेंसी के कर्मचारियों को कार्य की गुणवत्ता को लेकर कड़ी हिदायत दी है और काम में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त करने के लायक नहीं करार दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story