जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन चलाने की फारबिसगंज विधायक ने की मांग
फारबिसगंज/ अररिया, 9 अगस्त (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा सटे जोगबनी से धर्मस्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग तेज होने लगी है। जोगबनी से अयोध्या,इलाहाबाद, बनारस आदि अन्य स्थानों के बीच वंदे भारत का संचालन की मांग लगातार जोर पकड़ रही है।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा भारत नेपाल सीमा को धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर वे अररिया सांसद प्रदीप सिंह और रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे. वही, उन्होंने ये भी कहा वर्षों पूर्व जोगबनी से इलाहाबाद के लिए प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था. जो बंद हो गया है. इसे फिर से शुरू किया जाये जिससे लोगों को धार्मिक स्थलों में जाने में सुविधा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।