भगवान विष्णु विराट रूप दर्शन नवाह मानस महायज्ञ के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रा
अररिया, 19 अप्रैल(हि.स.)।फारबिसगंज के केशरी टोला में 09 अप्रैल से चल रहे ग्यारह दिवसीय श्री विष्णु विराट रूप का दर्शन नवाह कीर्तन का समापन शुक्रवार को पूजन हवन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान विष्णु के विराट रूप के साथ भगवान गणेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े की गुंज के बीच भ्रमण कराया गया। रास्ते भर भक्तों द्वारा जय श्री राम एवं विष्णु भगवान समेत माता रानी की जयकारे लगाए गए।
शोभायात्रा छुआपट्टी, सदर रोड, पटेल चौक, हॉस्पिटल रोड होते हुए सीताधार में प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुई। इस दौरान ढाक की थाप व आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं शोभायात्रा में शामिल लोगों ने आतिशबाजी के साथ जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। उधर शोभायात्रा में मजिस्ट्रेट के साथ थानाध्यक्ष समेत सशस्त्र बल के जवान भी जगह जगह तैनात थे।
शोभायात्रा विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व पार्षद बुलबुल यादव, सशक्त अस्थायी समिति सदस्य मनोज सिंह, संजय केशरी,निर्भय केशरी,राजकुमार केशरी,राजकुमार अग्रवाल, मनोज झा, राम कुमार केशरी, विजय केशरी, सूर्य नारायण केशरी, बिंदी केशरी, विनोद केशरी, पिंटू केशरी,सुरेश केशरी,संजय केशरी, देवेंद्र सिंह, हरि धनावत, विनोद धनावत, प्रमोद साह,संजय अग्रवाल, प्रेम केशरी, अनिल केशरी, विष्णु केशरी,अजय केशरी, सुधीर केशरी, शेखर केशरी,बलराम केशरी, आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।