रेलवे फाटक पर ट्रेन का इंजन हुआ फेल,एक घंटे से अधिक जाम से हलकान रहे लोग

रेलवे फाटक पर ट्रेन का इंजन हुआ फेल,एक घंटे से अधिक जाम से हलकान रहे लोग
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे फाटक पर ट्रेन का इंजन हुआ फेल,एक घंटे से अधिक जाम से हलकान रहे लोग


रेलवे फाटक पर ट्रेन का इंजन हुआ फेल,एक घंटे से अधिक जाम से हलकान रहे लोग






अररिया 05 अप्रैल(हि.स.)।फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से ठीक पहले पटेल चौक स्थित केजे 63 रेलवे फाटक पर शुक्रवार को 07559 कटिहार से जोगबनी जा रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल कर गया,जिसके कारण करीबन एक घंटे तक ट्रेन बीच में ही रुकी रह गई और रेलवे फाटक पर भारी जाम लग गया,जिसके कारण लोगों को उमस भरी तेज गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों को भी गर्मी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जबकि फारबिसगंज स्टेशन उतरने वाले यात्री रेलवे फाटक पर ही उतरकर पैदल अपने गंतव्य की ओर निकल चले।

रेलवे फाटक पर ट्रेन एक बजकर 28 मिनट से 2 बजकर 23 मिनट तक रुकी रही।बाद में किसी तरह इंजन दुरुस्त कर ट्रेन को स्टेशन पर ले जाया गया।इस दौरान गर्मी से रेलवे फाटक समेत ट्रेन में सवार यात्री गर्मी से परेशान और हलकान रहे।

रेलवे फाटक केजे 63 पर जाम में फंसे राहुल कुमार,विजय मिश्रा,गौतम कुमार ने बताया कि करीबन सवा एक बजे ही रेलवे फाटक गिराया गया था लेकिन रेलवे फाटक के पास आते आते ट्रेन रुक गई।काफी देर ट्रेन रुकी रही।बाद में पता चला तो जानकारी मिली कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया।तब जाकर फारबिसगंज कॉलेज रेलवे फाटक केजे 62 होकर लंबी दूरी तय कर पश्चिम साइड से पूरब साइड आया जा सका।

मामले में फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक मनोज झा ने भी करीबन 55 मिनट तक रेलवे फाटक संख्या केजे 63 पर ट्रेन रुकने की पुष्टि की।इंजन को किसी तरह दुरुस्त करने के बाद फारबिसगंज जंक्शन और फिर वहां से जोगबनी के लिए प्रस्थान कराए जाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story