समस्याओं के निराकरण को लेकर डीईओ ने तालिमी मरकज शिक्षा सेवकों के साथ की मीटिंग

समस्याओं के निराकरण को लेकर डीईओ ने तालिमी मरकज शिक्षा सेवकों के साथ की मीटिंग
WhatsApp Channel Join Now
समस्याओं के निराकरण को लेकर डीईओ ने तालिमी मरकज शिक्षा सेवकों के साथ की मीटिंग


समस्याओं के निराकरण को लेकर डीईओ ने तालिमी मरकज शिक्षा सेवकों के साथ की मीटिंग


















अररिया, 27 जून(हि.स.)। लंबित मानदेय भुगतान, उपस्थिति पंजी जमा करने सहित बीआरसी में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर फारबिसगंज में तालीमी मरकज शिक्षा सेवकों के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंदन प्रियदर्शी समेत बीआरसी के एक दर्जन कर्मचारियों को चार घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाने के बाद मामले को लेकर गुरुवार को मीटिंग हुई।

इसमें तालीमी मरकज शिक्षा सेवक के साथ शिक्षा पदाधिकारी ने मीटिंग कर समस्या का समाधन किया। डीईओ संजय कुमार की अध्यक्षता में फारबिसगंज के ली अकादमी के हाल में आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रवि रंजन,एसआरपी चंदन कुमार मौजूद थे। बैठक में डीईओ ने शिक्षा सेवकों की समस्याओं को सुना और इसका समाधान किया।

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा सेवकों का दायित्व है कि वह अपने पोषक क्षेत्र के कमजोर बच्चों को कोचिंग देंगे,इसके बाद पोषक क्षेत्र के असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से केंद्र का संचालन करेंगे। इसके अलावा पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराएंगे। ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम करेंगे और उन्हें स्कूल पहुंचाएंगे। इसके बाद दिन के मॉर्निंग स्कूल के समय दिन के एक बजे से 3 बजे के बीच बीआरसी में उपस्थिति दर्ज करेंगे।

मीटिंग में ही उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बीआरसी में प्रमाणित कर उपस्थिति पंजी उपलब्ध करावे, ताकि सभी शिक्षा सेवक उक्त पंजी पर ही अपना हस्ताक्षर दर्ज करें।डीईओ ने कहा कि शिक्षा सेवक शिक्षा, सेवक तालीमी मरकज मार्गदर्शिका के अनुसार काम करेंगे।जिन शिक्षा सेवक का परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होगा उसे सेवा मुक्त किया जाएगा।डीईओ संजय कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि जुलाई माह के मध्य में शिक्षा सेवकों का टेस्ट लेकर यह जानने का प्रयास करेंगे की वह बच्चों और महिलाओं को कैसे और क्या पढ़ते हैं? मीटिंग में तय किया गया कि सभी शिक्षा सेवक शिक्षा सेवक तालीमी मरकज हर माह के तीन तारीख तक उपस्थित विवरणी केआरपी के पास जमा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अनुपस्थिति विवरणी जिला को नही भेजे जाने के मानदेय का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित प्रखंड के शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज ने बुधवार को बीआरसी में तालाबंदी कर अधिकारियों को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया था।इस मौके पर डीईओ व डीपीओ के अलावा एसआरपी चंदन कुमार लालू,केआरपी उर्मिला देवी सहित प्रखंड के सभी तालीमी मरकज व शिक्षा सेवक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story