ट्रक-कार में टक्कर में पांच घायल, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर

ट्रक-कार में टक्कर में पांच घायल, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक-कार में टक्कर में पांच घायल, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर


ट्रक-कार में टक्कर में पांच घायल, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर


अररिया, 28 मई (हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण पंचायत के अंसारी चौक पर ट्रक और कर के बीच मंगलवार को आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कर में सवार सभी घायल जोगबनी थाना क्षेत्र के रहने वाले और स्नातक तृतीय खंड के छात्र हैं। जो जोगबनी से रानीगंज कलावती डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा में शामिल होने के लिए मारुति स्विफ्ट डिजायर कार संख्या - बीआर 39 वाई/5050 कार से जा रहे थे।

रामपुर दक्षिण पंचायत के अंसारी चौक के पास अचानक रानीगंज से आ रही अनियंत्रित ट्रक कार को ठोकर मार दी जिससे कर में सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसे में हुए घायलों में राजीव साह पिता शिवनारायण साह, संजना ठाकुर पिता चंद्रेश्वर ठाकुर, साक्षी गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता, सानिया खातून पिता फिरोज अंसारी और अशरफ अंसारी पिता मोहम्मद निजाम है। घायल सभी जोगबनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story