फारबिसगंज में मनाया गया राजद का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में मनाया गया राजद का स्थापना दिवस




















अररिया, 05 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ स्थित राजद कार्यालय परिसर में पार्टी का 28वां स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया।राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विमल मंडल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप पार्टी से निष्कासित होने के बावजूद पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे मौजूद थे और उन्होंने पार्टी के प्रति अपने समर्पण की वचनबद्धता दोहराई।

मौके पर अमित पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी का संघर्ष हर नफरत पर भारी है।अध्यक्षता कर रहे विमल मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि राजद अपने 28 साल में कई उतार चढ़ाव को देखा है। आज के दिन में राजद ए टू जेड की पार्टी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story