रामनवमी रथयात्रा जुलूस में दिखा रामभक्तों का उत्साह,हजारों की संख्या में शामिल रामभक्त ने रथयात्रा को किया भगवामय

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी रथयात्रा जुलूस में दिखा रामभक्तों का उत्साह,हजारों की संख्या में शामिल रामभक्त ने रथयात्रा को किया भगवामय


अररिया 05 अप्रैल(हि.स.)।

जिले के फारबिसगंज के राजेंद्र चौक से श्रीरामनवमी रथयात्रा शोभायात्रा जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली। भगवा ड्रेस और साफा पहने हजारों रामभक्तों ने रथयात्रा में भाग लिया और पूरा वातवरण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। राजेंद्र चौक से निकला रथयात्रा शहर के छुआपट्टी,पोस्टऑफिस चौक होते हुए स्टेशन चौक,पटेल चौक,सदर रोड और राम मनोहर लोहिया पथ अस्पताल रोड होते हुए दीनदयाल चौक के पास आकर समाप्त हुई।

रामनवमी रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।चिन्हित और सार्वजनिक स्थानों पर डीएम और एसपी के संयुक्तादेश पर पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जुलूस के आगे पीछे एवं सादे लिबास में भी पुलिस के जवांनों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर लगाया गया था। इसके अलावे वरीय अधिकारी लगातार कंट्रोल रूम के माध्यम से जुलूस पर नजर बनाए हुए थे।

रथयात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बड़ी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था।इसके अलावे विभिन्न अखाड़ों की ओर से आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी भगवा वस्त्र और साफा पहने हुए थी,जो लगातार जयश्री राम का उद्घोष से पूरा वातावरण को भक्तिमय बना रखा था। ढाक के थाप पर जयश्री राम के गीतों से शहर गुंजायमान था तो रथयात्रा में शामिल आदिवासी नृत्य आकर्षण के केन्द्र थे।

रथयात्रा में शामिल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रतिमा के साथ स्थापित रथ को रस्सी के सहारे खींचा जा रहा था।बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के भी रामभक्त रथयात्रा में शामिल हुए।रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल,चना गुड़ और शरबत, चॉकलेट का स्टाल लगाकर वितरित किया गया।

रथयात्रा में सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी, श्री राम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव, प्रदेश अध्यक्ष डिम्पल चौधरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव,बिमल सिंह,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,आरएसएस के जिला संयोजक जयप्रकाश मेहता,राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संयोजक अजय झा,दिलीप मेहता,रमेश सिंह,अभिषेक सिंह,रामकुमार भगत,भवेश कश्यप,करण सिंह भूमिहार,प्रेम कुमार केशरी,आयुष कुमार,बजरंग दल के मथुरा दास,राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार,सुनील मिश्रा,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल,राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद,एनसीपी नेता मनोज जायसवाल,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,शंकर प्रसाद साह,दिलीप पासवान,श्री कुमार ठाकुर,पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह,सुनीता जैन,अनूप जायसवाल,लक्ष्मी रंजन,भाजपा नेता रजत कुमार सिंह,बीरेंद्र कुमार मिंटू,गजेन्द्र सिंह,आजादशत्रु अग्रवाल,अरुण कुमार सिंह,फिल्म कलाकार रामकुमार भगत सहित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ हजारों की संख्या में भगवान श्री राम के भक्त शोभायात्रा में शामिल थे।

शांतिपूर्वक शोभायात्रा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर खुद एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह कमान संभाले हुए था।रामनवमी रथयात्रा को लेकर कई थाना की पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बलों और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी।शहर के कई प्रमुख मार्गों को बांस से बेरीकेडिंग कर आवागमन को वन वे कर दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story