पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों से वसूला जुर्माना
अररिया , 27 जून (हि.स.)।
जिले के फारबिसगंज थाना और ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुभाष चौक पर गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई रोशन कुमार और राजकुमार के द्वारा पुलिस बलों के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन के साथ चार पहिया वाहनों की ट्रैफिक रूल्स के तहत जांच की गई।अभियान के अंतर्गत बिना कागजात और हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूली गई।
पुलिस अधिकारियों ने बलों के साथ दो पहिया वाहन के डिक्की कागजात आदि की जांच की गई।वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और गाड़ी को डिक्की को खोलकर जांच की गई।सुभाष चौक पर पुलिस की ओर से अचानक वाहन जांच अभियान से हड़कंप मच गया।उल्लेखनीय हो कि सुभाष चौक काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है और यहां से एक रास्ता जहां नेपाल की ओर जाती है,वहीं मार्केटिंग यार्ड होकर तथा राम मनोहर लोहिया पथ होकर दो अलग अलग रास्ता शहर के विभिन्न इलाकों में जाती है।जबकि बगल में ही बस स्टैंड है,जहां दिनभर सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।