फारबिसगंज में पीएम के कार्यक्रम को लेकर एनडीए का रोड शो,प्रत्याशी सहित नेताओं ने लोगों से की अपील

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में पीएम के कार्यक्रम को लेकर एनडीए का रोड शो,प्रत्याशी सहित नेताओं ने लोगों से की अपील


अररिया, 05 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को सफलता को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को फारबिसगंज शहर में रोड शो किया, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी सहित गुजरात के खेरा के सांसद देबू सिंह चौहान,पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु सहित एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने भाग लिया।रोड शो पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू हुई जो सदर रोड होते हुए स्टेशन चौक, फैंसी मार्केट होते हुए पटेल चौक जाकर समाप्त हुई।

रोड शो में शमिल एनडीए के नेता सहित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाई अड्डा के मैदान में होने वाले सभा में सम्मिलित होने की अपील करते हुए लोगों से भागीदारी को लेकर निमंत्रण दिया। रोड शो में गुजरात के खेरा के सांसद एवं जिला के चुनाव प्रभारी देबू सिंह चौहान,प्रत्याशी विद्यासागर केशरी,पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु,भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,अमित सिंह,अर्णव सिंह गोलू,उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव समेत बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story