पेंशनर समाज की बैठक में जोड़े गए नये सदस्य,मोहन मिश्र बने संगठन सचिव
अररिया, 06जनवरी(हि.स.)। बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा की नये साल की पहली बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में शनिवार को आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा जबकि संचालन उपसभापति शिवनारायण दास उर्फ भानू ने किया।बैठक में सचिव मधुसूदन मंडल ने पिछले साल भर की आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।वही गत माह मनाए गए पेंशनर दिवस की समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान हरिशंकर झा,हरिनारायण रजक,जिबूत नारायण कुंवर सहित कई सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना की।वही उपसभापति श्री दास ने और बेहतर करने का सुझाव दिया।
सभापति श्री वर्मा के द्वारा कार्यकारणी के सदस्य मोहन मिश्र को संगठन सचिव बनाने की घोषणा किये,जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।वही बैठक में पेंशनर भवन तक सड़क नहीं बनने से आवागमन में हो रही कठिनाई से चिंता जाहिर की गई। वही आगामी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। नये सदस्य के रूप में अरूण कुमार झा,गौरीशंकर प्रसाद,उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक से सेवानिवृत्त विजय कुमार दास ने सदस्यता ग्रहण की।
मौके पर उपसभापति सच्चिदानन्द मेहता, विद्यानंद पासवान एवं योगनारायण दास,शान्ति कुमारी,मोहन मिश्र,हरिशंकर झा,दिलीप कुमार अग्रवाल,मनोरंजन प्रसाद,हरिनारायण रजक,विश्वनाथ, पासवान,मीतलाल यादव,रायमंड सोरेन,पृथ्वीचन्द दास,जगन्नाथ मंडल,जयमाला देवी,प्रमिला देवी,खड़ानंद साह,दयानंद यादव,इंदूशेखर सिंह,उमेश मिश्र,अरूण कुमार झा,टेकनाथ झा,सूर्यकांत ठाकुर,लोकेश नाथ झा,सत्यदेव यादव सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।