काली पूजा मेला के आयोजन को लेकर नप सशक्त स्थायी समिति ने की बैठक
अररिया, 06 दिसम्बर(हि.स.)। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन से बंद हुए फारबिसगंज के ऐतिहासिक काली पूजा मेला के फिर से आयोजन को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नगर परिषद के मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में सशक्त स्थायी समिति की बैठक चेयरमैन वीणा यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें काली पूजा मेला को फिर से चालू किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जनवरी फरवरी माह में आयोजन के साथ नगर परिषद के राजस्व को लेकर मेला के शुरू किए जाने की दिशा में सहमति बनाई गई।
बैठक में चेयरमैन वीणा यादव के साथ उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल,सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश गुप्ता,मो.इस्लाम,मनोज कुमार सिंह,प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
सशक्त स्थायी समिति की बैठक को लेकर मुख्य पार्षद वीणा यादव ने बताया कि फारबिसगंज काली पूजा मेला ग्राउंड में वर्षों से लगता आ रहा काली पूजा मेला कोरोना काल से ही बंद है,जिसके कारण हरेक साल नगर परिषद के राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।इसके अलावा मेला के नहीं लगने से फारबिसगंज का मेला का धरोहर भी खत्म हो रहा है,जिसे पुनर्जीवित करने को लेकर सशक्त स्थायी समिति की आज बैठक हुई,जिसमें मेला के आयोजन को फिर से शुरू करने और आने वाले अड़चनों को दूर करने के साथ अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन से मिलकर भव्य आयोजन को लेकर सहमति बनाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

