अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
अररिया 07दिसंबर(हि.स.)। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज के खिलाड़ियों के लिए फारबिसगंज कॉलेज में हो रहे अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को खिलाड़ियों ने आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अपना दम दिखाया।दस हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया के अमर कुमार मंडल प्रथम,के बी झा कॉलेज कटिहार के राजू कुमार राम द्वितीय और फारबिसगंज कॉलेज के सोनू कुमार ने तृतीय स्थान को प्राप्त किया।
दस हजार मीटर बालिका वर्ग के दौड़ में प्रथम और दूसरे स्थान पर पूर्णिया महिला कॉलेज के प्रतिभागी रहे। आंचल कुमारी ने पहला और निकिता कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर के बी झा कॉलेज कटिहार के मो.महताब आलम ने पहला और अररिया कॉलेज के समीर कुमार और रविप्रकाश क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।ट्रिपल कूद प्रतियोगिता मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के नाम रहा।पहले स्थान पर मो.शाहनूर आलम प्रथम और राहुल कुमार साह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि ट्रिपल कूद बालिका वर्ग में फारबिसगंज कॉलेज के हिना प्रवीण ने प्रथम स्थान और दूसरे स्थान पर पूर्णिया महिला कॉलेज की सुप्रिया कुमारी और आंचल कुमारी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
तीन हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में के बी झा कॉलेज कटिहार के राजू कुमार राम प्रथम,एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया के अमर कुमार मंडल द्वितीय और अररिया कॉलेज के रविंद्र कुमार हांसदा तृतीय स्थान को प्राप्त किया।तीन हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पहले स्थान पर पूर्णिया महिला कॉलेज की प्रतिमा कुमारी प्रथम,आंचल कुमारी द्वितीय और फारबिसगंज कॉलेज की निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।तीसरे दिन जेबलीन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमे बालक वर्ग में फारबिसगंज कॉलेज के राजन कुमार यादव प्रथम,मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के राहुल कुमार द्वितीय और तीसरे स्थान पर के बी झा कॉलेज कटिहार के मो.महताब आलम तीसरे स्थान पर रहे।जबकि जेबलीन थी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पूर्णिया महिला कॉलेज की अंजू कुमारी प्रथम, एमएल आर्या कॉलेज कसबा की मनीषा कुमारी द्वितीय और फारबिसगंज कॉलेज की मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।तीसरे दिन के खेल का आयोजन क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो.मनोज कुमार राय,पीटीआई अनिल कुमार,डा.मोहन कसुला के देखरेख में आयोजित हुआ।मौसम के बदले रुख और बूंदाबूंदी के बीच खिलाड़ियों ने अपने खेल कला कौशल से मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।