अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर मजिस्ट्रेट ने की छापेमारी
अररिया 27 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज रेफरल रोड में अवैध रूप से संचालित एमपी पैथोलॉजी और विराट पैथोलॉजी पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है।सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में एसडीओ शैलजा पांडे और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने संयुक्त आदेश निकालते हुए दोनों पैथोलॉजी सेंटर को बंद करने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक अमरनाथ गुप्ता को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है।
मंगलवार की शाम अनुमंडल प्रशासन के आदेश के आलोक में मजिस्ट्रेट अमरनाथ गुप्ता और फारबिसगंज थाना से एसआई राजीव कुमार पुलिस बलों के साथ दोनों पैथोलॉजी सेंटर कार्रवाई के लिए पहुंचे।लेकिन जहां एमपी पैथोलॉजी सेंटर जगह खाली कर फरार हो गया,वहीं विराट पैथोलॉजी में ताला बंद पाया गया। एमपी पैथोलॉजी पहले जयकुमार यादव नामक युवक अवैध रूप से सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चला रहा था।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अररिया द्वारा दिए गए पत्र के अनुसार इन पैथोलॉजी केंद्रों को बंद करने की कार्रवाई के लिए अमरनाथ गुप्ता, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।वहीं फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है।उसी आलोक में मंगलवार की शाम प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी दोनों पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई के लिए गए।लेकिन दोनों सेंटर बंद और संचालक फरार मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।