कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा
अररिया, 29 अप्रैल(हि.स.)।फारबिसगंज के जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में सोमवार से स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई।पूर्णिया विश्वाद्यालय की ओर से इस बार जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।महिला कॉलेज में रानीगंज के केडी कॉलेज, वाईएनडीपी कॉलेज एवं पीपुल्स कॉलेज अररिया का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में विश्वद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.) अरविन्द कुमार वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है।वहीं केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाचार्य डा.रामसुंदर साह,परीक्षा नियंत्रक प्रो.नवल प्रसाद गुप्ता परीक्षा का संचालन कर रहे हैं।
सोमवार को हुए परीक्षा में प्रथम पाली में 191 तथा दूसरी पाली में 440 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।परीक्षा संचालन में विक्षक के रूप में प्रो.नीरजा कुमारी,वीणा कुमारी,डा.पुष्पा कुमारी सिंह,प्रो.ओमप्रकाश कुमार,डा.रमेश प्रसाद मेहता,प्रो.विनोद कुमार भगत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।