फारबिसगंज में महेश्वरी महिला मंडल ने मनाया गणगौर उत्सव
अररिया,19 मार्च (हि.स.)।
फारबिसगंज महेश्वरी महिला मंडल ने गणगौर उत्सव लक्ष्मी राठी के निवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया।इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमे गीत ओर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डांस प्रतियोगिता में सारडा परिवार एवं गीत प्रतियोगिता में सोमानी परिवार जीत हासिल की।कार्यक्रम में उपस्थित सभी माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महिला मंडल के द्वारा एक मारवाड़ी नाटक की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजन का महिलाओं ने लुप्त उठाया।इस मौके पर संगीता बाहेती एवं राज कुमार लड्डा ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल हनुमान जयंती के रोज सुबह 7 बजे मार्केटिंग गेट के पास स्थित हनुमान मन्दिर से गाजे बाजे के साथ एक निशान यात्रा निकलेगी जो पोस्ट आफिस चौक, सदर रोड ,स्टेशन चौक होते हुए श्री 1008 लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुर बाड़ी में स्थित सालासर बाबा के मन्दिर में निशान चढ़ाया जायेगा।
इस मौके पर गणगौर उत्सव में अध्यक्ष संगीता बाहेती,सचिव लक्ष्मी राठी,पूर्व अध्यक्ष मंजू मुंद्रा,भवरी देवी राठी, मधू राठी ,पूनम राठी, रंजना राठी, शारदा राठी,गायत्री देवी, सोनी, लक्ष्मी, रेणु, सोनी निर्मला देवी सारडा, सरस्वती सारंडा, अंजू सारंडा, शशि सारंडा, मनीषा सारड, मनीषा सारडा,राधा सारडा, शालनी सारडा,लाजू देवी बाहेती,सम्पत बाहेती, मीना बाहेती,कृष्णा बाहेती,किरण लखोटिया, नीलम लखोटिया हर्षिता लखोटिया,सरोज बिहानी ,उर्मिला बिहाणी सुमीत्रा बिहानी,पुष्पा मारु ,आरती मारु,लक्ष्मी खैमानी,बिमला सोमानी,रानी सोमानी सरिता काबरा,मोना वैद सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।