फारबिसगंज में दो कारोबारी परिवार ने मृत्योपरांत कराया नेत्रदान,चिकित्सकों के दल ने लिया कॉर्निया

फारबिसगंज में दो कारोबारी परिवार ने मृत्योपरांत कराया नेत्रदान,चिकित्सकों के दल ने लिया कॉर्निया
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में दो कारोबारी परिवार ने मृत्योपरांत कराया नेत्रदान,चिकित्सकों के दल ने लिया कॉर्निया


फारबिसगंज में दो कारोबारी परिवार ने मृत्योपरांत कराया नेत्रदान,चिकित्सकों के दल ने लिया कॉर्निया














अररिया, 13जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज में पहली बार एक साथ दो लोगों का नेत्रदान हुआ।दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल के पहल पर यह संभव हुआ।दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मध्य रात्रि बाद आई टीम ने नेत्रदान के तहत मृत शरीर से कॉर्निया लिया।

बीती रात फारबिसगंज शहर के जूट कारोबारी हेमू बोथरा की मां प्रेमा देवी बोथरा एवं बालाजी भजन मंडली के संरक्षक एवं कुशल कारोबारी संतोष गोयल की मृत्यु हो गई। इन दोनों प्रेमा देवी बोथरा के पुत्र प्रदीप बोथरा एवं हेमू बोथरा तथा संतोष गोयल के पुत्र आदर्श गोयल ने दधीचि देहदान समिति को उनके नेत्रदान करने की सहमती प्रदान की।जिसके बाद समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने रात भर सकारात्मक पहल करते हुए 150 किलोमीटर दरभंगा से मेडिकल टीम को बुलवाया।रात्रि दो बजे के बाद दरभंगा से टीम पहुंचने के बाद दोनों के पार्थिव शरीर से सफलतापूर्वक नेत्रदान के तहत कॉर्निया का संग्रह किया गया।सबसे सुखद बात यह रही कि शनिवार को ही उसमें से एक आंख का प्रत्यारोपण समस्तीपुर के एक नेत्र विहीन को कर दिया गया।एक और जहां किसी की आंखें बंद हुई, वही आज उसी आंख से दुनिया को देखने का सौभाग्य किसी को मिला।

इस पुनीत कार्य में लगे दधीचि देहदान समिति के सकारात्मक पहल की बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन , बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच ,अग्रवाल युवा मंच, माहेश्वरी सभा, तेरापंथ महासभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, जैन श्वेतांबर मंदिर मार्गी सभा, दिगंबर जैन समाज, साधु मार्गी जैन समाज, ब्राह्मण सभा, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी, लायंस क्लब, एक पहल, कलवार सभा और विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन के द्वारा सहयोग दिए जाने पर आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story