हंसकोसा-धमदाहा शिव मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई
अररिया,10 जनवरी (हि.स.)।अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में विराजे जाने का जश्न अभी से ही मनाया जाने लगा है। माहौल भक्ति भाव होने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को फारबिसगंज के हंसकोसा-धमदाहा शिव मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं समेत सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। हंसकोसा शिव मंदिर से निकाली गई कलश शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए कोठीहाट नहर पहुंची। जहां महिलाओं ने कलश में जल भरकर फारबिसगंज शहर होते हुए गोढ़ीहारे कॉल,दीनदयाल चौक,केशरी मुहल्ला होते हुए पुनः धमदाहा हंसकोसा शिव मंदिर में जाकर संपन्न हुई।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धमदाहा-हंसकोसा शिव मंदिर में भी दिनभर भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होना है।इसी को लेकर बुधवार को आज कलश शोभायात्रा निकाली गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द /गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।