औराही पूरब में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम,योजनाओं की दी गई जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
औराही पूरब में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम,योजनाओं की दी गई जानकारी


औराही पूरब में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम,योजनाओं की दी गई जानकारी


अररिया, 04 नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के औराही पूरब पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सबंध में आम जनता को जानकारी उपलब्ध कराने सहित क्रियान्वयन में लोगों का सुझाव प्राप्त करने हेतु प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का योजन किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते बीडीओ संजय कुमार ने की।मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि निदान योग्य जनसमस्याओ का समाधान करना जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। बीडीओ ने लोगों की सुझाव को साझा करते कही किसी भी जनसमस्या का निदान के लिए लोगों द्वारा कार्यालय को लिखित सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही।

मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। उसके बाद लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनके विचार और समस्या से अवगत हुए।

बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुखिया कंचन देवी, मुखिया प्रतिनिधि छविलाल राम, दामोदर ततमा, अमरुल आलम, नूर आलम, मिकाइल आलम, राजीव यादव, इसरुल आलम, गोविन्द यादव, गौतम कुमार के सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story