डीएसपी का दिखा मानवीय चेहरा,सड़क हादसे में घायल को पहुंचाया अस्पताल

डीएसपी का दिखा मानवीय चेहरा,सड़क हादसे में घायल को पहुंचाया अस्पताल
WhatsApp Channel Join Now
डीएसपी का दिखा मानवीय चेहरा,सड़क हादसे में घायल को पहुंचाया अस्पताल


डीएसपी का दिखा मानवीय चेहरा,सड़क हादसे में घायल को पहुंचाया अस्पताल






अररिया 05 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा का शुक्रवार को मानवीय चेहरा सामने आया।सड़क हादसे में घायल बाइक सवार सड़क पर खून से लथपथ हालत में कराह रहा था।इसी क्रम में देवदूत बनकर फारबिसगंज डीएसपी मुइक्ष कुमार साहा अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे तो उनकी नजर सड़क हादसे में घायल युवक पर पड़ी और बगल में ही मोटरसाइकिल भी गिरा हुआ देखा,जिसके बाद फारबिसगंज डीएसपी ने अपनी गाड़ी को रुकवाते हुए घायल बाइक सवार को अपने सुरक्षाकर्मियों के मदद से अपनी गाड़ी में सवार कर उन्हे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज किया।जिसके बाद गंभीर हालत और हड्डी टूटने के कारण आर्थोपेडिक चिकित्सक के पास युवक को रेफर किया गया।

घायल युवक की रविन्द्र सिंह पिता -हरिनारायण सिंह धत्ता टोला वार्ड संख्या 7 के रहने वाले है है।युवक धत्ता टोला से अपनी बाइक से हरिपुर की ओर जा रहा था।इसी क्रम में पटना बस स्टैंड के पास टर्निंग प्वाइंट के पास दूसरे बाइक सवार ने धक्का मारकर उसे सड़क पर कराहते छोड़ दिया और मौके से भाग निकला। उसी क्रम में सिमराहा की ओर से फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा गुजर रहे थे तो सड़क पर कराह रहे युवक पर नजर पड़ी तो उठाकर अपनी गाड़ी से फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।बाद में डीएसपी ने फारबिसगंज थाना को सूचना दी जिसके बाद फारबिसगंज थाना से एसआई दीपक कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story