फारबिसगंज में परमान नदी बरपा रहा कहर,दर्जनों गांवों में बाढ़ से हालात

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज में परमान नदी बरपा रहा कहर,दर्जनों गांवों में बाढ़ से हालात


अररिया 29 सितम्बर (हि.स.)।

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़े भू भाग से होकर बहने वाली परमान नदी कहर बरपा रही है।लगातार तीन दिनों से हुए मूसलाधार बारिश के साथ नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र से छोड़े गए पानी के कारण परमान नदी उफान पर है।

प्रखंड के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र के दर्जनों गांव नदी का पानी फैल गया है,जिससे उन गांवों में बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं।प्रखंड के खवासपुर,चकरघट्टा,लरुब्बा, हलहलिया,लहसुनगंज,औराही पश्चिम, रहीकपुर ठीलामोहन, समौल,तिरसकुंड,बोचाभाग,गुरमही,अम्हारा, रंगदाहा,खमकोल पोटरी,रानीगंज सहित कई गांव बाढ़ के पानी से घिरा है।जहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पानी के बहाव कई ग्रामीण सड़कें कट गई है,वहीं कई छोटे छोटे पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किए भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रखान के दर्जनों गांव में नई के पानी के फेल जाने के कारण बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं।सैकड़ों हजारों लोगों के घरों और आंगन में पानी घुस गया है।जिससे जानमाल की भी काफी क्षति हुई है।उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में जाकर बाढ़ के पानी से घिरे घरों में अभी भी रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पानी से घिरे ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।कारण चापाकल का पानी में डूब जाना है।उन्होंने बताया कि डीएम,एसडीएम से लेकर बीडीओ सीओ से उन्होंने जल्द पीड़ित लोगों के सहायतार्थ बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के साथ राहत सामग्री वितरित और सार्वजनिक रसोई चलाए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story