फारबिसगंज उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,विशेष बैठक के लिए प्रमुख को आवेदन

फारबिसगंज उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,विशेष बैठक के लिए प्रमुख को आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,विशेष बैठक के लिए प्रमुख को आवेदन




अररिया, 29 अप्रैल (हि.स.)।

लोकसभा चुनाव के बीच फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों के सियासत में भी अचानक गर्माहट आ गई है। पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख हसीब खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक बुलाने के लिए प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान को आवेदन सौंपा है।

29 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन में उप प्रमुख पर कार्यकाल के दो साल के दौरान प्रदत्त शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने पांच आरोप लगाए हैं। जिनमें अनियमित बैठक करना,पंचायत समिति के कार्यों के प्रभावी निर्वहन हेतु अधिनियम की धारा 50 में वर्णित स्थायी समिति का गठन की महज खानापूर्ति करते हुए स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं करने देने,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बाल विकास परियोजना में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लूटखसोट में शामिल बिचौलियों के रोकथाम में नाकाम होना,छठा राज्य वित्त आयोग एवं 15वीं वित्त आयोग मद में प्राप्त राशि की जानकारी से पंचायत समिति सदस्यों को वंचित रखना,प्रखंड क्षेत्र में चलने वाली योजनाओं के अनियमितता के रोकथाम में ठोस कदम न उठाना आदि आरोप लगाए गए हैं।पंचायत समिति सदस्यों ने बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा 44(3) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष बुलाने की मांग की है।

प्रमुख को सौंपे गए आवेदन में पंचायत समिति सदस्य ज्योति मिश्रा,नीलम देवी,इनामुल,उपेंद्र सोरेन,उषा देवी,शम्स तबरेज,सुबेदा,मो. आशिक,पिंकी देवी,बिनोद राम, असमीना खातून,सुनील पासवान,हलीमा,सुनैना देवी,गीता देवी,सनाउल्लाह,रंजना देवी,बीबी कुलसुम खातून, जलिसा,सालना खातून,नीलम देवी,विद्यानंद बहरदार,चमकी,अमरूल,दिलीप ऋषिदेव,हसमुन, चंद्रा देवी,पंचानंद राम,सुरेश पासवान आदि हैं।

उप प्रमुख के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव से प्रखंड की सियासत में गर्माहट आ गई है।कुछ माह पूर्व ही तत्कालीन प्रमुख सुरेश पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पद मुक्त किया गया था और ओमप्रकाश पासवान के पक्ष में पंचायत समिति सदस्यों ने गोलबंदी करते हुए उन्हें प्रमुख पद पर आसीन किया था।अब उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story