फारबिसगंज अंचलाधिकारी के पद पर राखी कुमारी ने किया योगदान
अररिया, 22फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी राखी कुमारी ने गुरुवार को योगदान किया।उसे तत्कालीन अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रभार सौंपा।
उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज में पदस्थापित अंचलाधिकारी संजीव कुमार के स्थानांतरण के पश्चात नये अंचल पदाधिकारी के रूप में राखी कुमारी ने फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक की।उन्होंने खारिज दाखिल राजस्व प्राप्ति व अतिक्रमण सहित विभिन्न बिंदुओं पर कर्मचारियों के साथ चर्चा की एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को हर संभव प्रयास कर समय पर निदान किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी,अंचल कर्मी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।