शहर की जन समस्याओं को लेकर सिविल सोसाइटी ने की बैठकआ

WhatsApp Channel Join Now
शहर की जन समस्याओं को लेकर सिविल सोसाइटी ने की बैठकआ


अररिया,04 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज शहर में व्याप्त गंदगी, जाम पड़े नालों एवं मच्छरों के प्रकोप को लेकर सिविल सोसाइटी के अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में शहर में साफ सफाई संबंधी समस्याओं को लेकर सदस्यों के द्वारा नगर परिषद के द्वारा किए ढुलमुल नीति को लेकर चिंता जताई गई। सदस्यों ने कहा की फारबिसगंज नगर पालिका टैक्स तो भरपूर वसूलती हैं पर शहर में व्याप्त गंदगी को दूर करने में उनका योगदान नगण्य सा है। शहर के निवासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निम्नलिखित बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई जिसमें डोर टू डोर कचरा संग्रह को सुबह साढ़े आठ बजे तक निपटाने ,नालों की नियमित रूप से सफाई तथा उसके बाद उन पर ढक्कन बैठाया जाना, नाले से निकाले जाने वाले गीला कचरा को उसी वक्त उठाने की व्यवस्था करना,जिसके नहीं होने से पूरा कचरा सड़कों पर फैल जाता है और पैदल चलने वालों की शामत आ जाती है और सुखने के बाद वह धूल बनकर लोगों के दुकानों में और घरों में प्रवेश करता है।

एकत्रित किए गए कचरा को गिराने के लिए शहर से और बस्ती से दूर डंप किए जाने की आवश्यकता जताई गई। इसके अलावे कचरा के निष्पादन के लिए वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाए जाने का प्रावधान ,डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए नियमित अंतराल पर बराबर फॉगिंग कराया जाना, खुले में बिकने वाले मांस मछली की दुकानों को बंद कर उसके लिए कोई एक विशेष स्थान सुनिश्चित करना, शहर की लगभग सभी सड़कों पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं जिन्हें सीमेंट बालू और छर्री गिट्टी के मिश्रण से भराया जाए, शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु एक मास्टर प्लान बनाना, काली मेला ग्राउंड में खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए स्टेडियम एवं ऑडिटोरियम बनाए जाने जैसी मांगों से फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन एवं कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराये जाने पर निर्णय लिया गया।

बैठक में सचिव विनोद सरावगी , संरक्षक बछराज राखेचा एवं आजाद शत्रु अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक नीरज, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, संयुक्त सचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल,पीआरओ पवन मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story