फारबिसगंज में महाअष्टमी को लेकर चैती दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
फारबिसगंज/अररिया, 16 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज में चैती दुर्गा पूजा पण्डालों में महाअष्टमी पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तो ने भक्ति भावना से माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी की पूजन विधि विधान कर माँ से परिवार के लिए सुख शांति का अराधना किया ।खासकर पूजा में महिलाओं की भीड़ काफी देखी गई।
जय माँ दुर्गा, जय माता दी के जयकारे से पुरा माहौल गुंजायमान हो गया।शंख, ढाक के धुन से पुरा ईलाका गुंज रहा था। वही, शहर के मानिकचंद रोड वार्ड नं 05 स्थित नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल और विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । वही, भारी तादाद में महिला श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा का खोइछा भरते हुए दिखाएं दिए । माँ के जयकारा से पूरा पंडाल गूँजता रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।