विधायक जनसंपर्क कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
अररिया 03दिसंबर(हि.स.)। तीन राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की जीत पर फारबिसगंज भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक जनसंपर्क कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की ।वहीं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया ।
मौके पर भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जनता प्रखर राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है।मोदीजी जनता के मन में है।उन्होंने सभी राज्यों में जाकर रैली किया।केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर जनता ने अपना अपार समर्थन दिया।आने वाले लोकसभा चुनाव में विधायक ने भाजपा के 400 सीट लाकर इतिहास बनाने का दावा किया। मौके पर भाजपा नेता मनोज झा,अविनाश कन्नौजिया अंशु,गणेश ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।