बच्चों की स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर हेडमास्टर के साथ बैठक
अररिया 10 मई (हि.स.)। फारबिसगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को फारबिसगंज एवं नरपतगंज प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधान के साथ बैठक की।जिसमे विद्यालयों में मूलभूत सुविधा को लेकर चर्चा की गई।
विद्यालय में बिजली,पानी,शौचालय, मकान मरम्मती,चाहरदीवारी के निर्माण,खेल के मैदान सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,समग्र शिक्षा योजना के जिला समन्वयक ब्रजभूषण प्रसाद वर्मा,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राशिद नवाज,फारबिसगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव,नरपतगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमीरुल्लाह आदि ने सभी स्कूल के प्रधान को विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने का कड़ा निर्देश दिया।
इसके लिए गांव में अभिभावकों से बात कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।बैठक को दो सत्रों में बांटा गया।पहले सत्र में जहां फारबिसगंज प्रखंड के स्कूलों के प्रधान के साथ बैठक हुई,वहीं दूसरे सत्र में नरपतगंज प्रखंड के स्कूल प्रधानों के साथ बैठक हुई।
बैठक में हेडमास्टर में प्रकाश चंद्र विश्वास,नवीन ठाकुर,राजनंदन पोद्दार,मीना कुमारी,सारिका कुमारी,नवीन कर्ण,सच्चिदानंद समदर्शी,शैलेश सिंह,राजेश कुमार मंडल,चंदा कुमारी,अवशेष यादव,अजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।