पर्यावरण दिवस पर प्रावि आदिवासी टोला मधुरा में वृक्षारोपण
अररिया,05 जून (हि.स.)।
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर फलदार और छायादार पेड़ के पौधों का रोपण किया गया।
विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सुशीला देवी,अध्यक्ष ममता देवी के नेतृत्व में फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया गया। मौके पर विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 1972 ई को हुई थी।तब से यह 5 जून को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है।श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मानवीय क्रिया द्वारा पर्यावरण की स्थिति बहुत ही खराब है। जिसके कारण बेमौसम बेवजह बरसात होती है।
पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है जिसका परिणाम मानव जगत को उठाना पड़ता है। वहीं विद्यालय प्रांगण के समीप आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका मीना कुमारी ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर बाल संसद के मंत्री रामलाल मरांडी, पवन ठाकुर, धनंजय ठाकुर,आरती देवी,लुखी देवी,पूर्व सचिव पुनीता देवी,ललिता कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।